
टॉम क्रूज अपनी मच अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल के 8वें पार्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया है और इसी वजह से इस फिल्म की दुनिया भर में चर्चा शुरू हो गई है। फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8- द फाइनल रेकनिंग का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें टॉम क्रूज ट्रेलर में एयर प्लेन पर स्टंट करते दिखे है।
टॉम एक बार फिर इथन हंट के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और ट्रेलर पुराने सभी पार्ट पर आधारित है। ब्रायन डी पाल्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल में बाकी फिल्मों के फुटेज भी हैं। इस ट्रेलर की शुरुआत टॉम के एयर प्लेन वाले स्टंट से है।
फिल्म का बजट लगभग 3300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। सबसे बड़े बजट सिनेमा के इतिहास में स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस, जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम और स्टार वार्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर के बाद इस फिल्म का सबसे ज्यादा बजट बताया जा रहा है। इससे पहले साल मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट वन का बजट लगभग 2400 करोड़ रुपए था और फिल्म ने 5000 करोड़ रुपए की कमाई करके सबको हैरान कर दिया था।
ट्रेलर को देखकर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए है और फिल्म के ट्रेलर में कुछ सस्पेंस है। फिल्म में टॉम के साथ हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी, पोम क्लेमेटिफ, शीया व्हिघम, एंजेला बैसेट, एसाई मोरालेस, हेनरी चेर्नी, होल्ट मैककैलनी, निक ऑफरमैन और ग्रेग टार्जन डेविस भी दमदार रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।


































































































